Sweet Corn Recipe: इवनिंग स्नैक के लिए बनाएं टेस्टी स्वीट कॉर्न सैंडविच, जानें इसे बनाने की रेसिपी
शाम के नाश्ते के लिए हम कुछ ऐसा खाना चाहते हैं, जो खाने में स्वादिष्ट भी हो और हेल्दी भी होता है। इसके लिए सैंडविच एक बेहतर विकल्प है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा सामग्री भी नहीं चाहिए होती और यह आसानी से बन भी जाता है। स्वीट कॉर्न सैंडविच आपके इवनिंग स्नैक के लिए काफी बेहतर ऑप्शन है। जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 200 ग्राम स्वीट कॉर्न
- 3 चम्मच मक्खन
- 3/4 चम्मच काली मिर्च
- 8 स्लाइस ब्रेड
- 3/4 कप चेडर चीज
- 5 बड़े चम्मच हरी चटनी
- 5 बड़े चम्मच कटी शिमला मिर्च
- 3 बड़े चम्मच कटा हुआ प्याज
- नमक
विधि :
- इस सैंडविच को बनाने के लिए एक ग्रिलर को पहले से गरम कर लें। जब ग्रिलर गर्म हो रहा हो, एक मध्यम आकार का मिक्सिंग बाउल लें और उसमें उबले हुए स्वीट कॉर्न, बारीक कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, चीज, काली मिर्च और नमक डालें।
- सैंडविच के लिए कॉर्न-पनीर की स्टफिंग बनाने के लिए मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और कटोरे में एक तरफ रख दें।
- अब ब्रेड का एक टुकड़ा लें और पूरी सतह पर हरी चटनी फैलाएं। ऊपर से कॉर्न-पनीर भरें और ब्रेड के दूसरे टुकड़े से ढककर सैंडविच बनाएं।
- सैंडविच को गर्म ग्रिल पर रखें और ब्रेड स्लाइस को सुनहरा होने तक ग्रिल करें। स्लाइस को तिरछे काटें और सैंडविच तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।