Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्टीग्रेन ब्रेड सैंडविच से करें दिन की हेल्दी शुरुआत, इसे बनाने का तरीका भी है बेहद आसान

    By Nikhil PawarEdited By:
    Updated: Wed, 14 May 2025 05:38 PM (IST)

    फिट और एक्टिव रहने के लिए सही डाइट फॉलो करना बेहद जरूरी है। Multigrain Bread Sandwich एक ऐसा ब्रेकफास्ट ऑप्शन है जो टेस्टी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। मल्टीग्रेन ब्रेड में कई तरह के अनाज होते हैं, जो फाइबर, विटामिन और मिनरल से भरपूर होते हैं। यह सैंडविच बनाने में भी बहुत आसान है, इसलिए आप इसे झटपट तैयार कर सकते हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    मल्टीग्रेन ब्रेड सैंडविच से करें दिन की हेल्दी शुरुआत, इसे बनाने का तरीका भी है बेहद आसान

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • मल्टीग्रेन ब्रेड - 4 स्लाइस
    • पनीर या टोफू - 100 ग्राम, पतला कटा हुआ
    • टमाटर - 1, पतला कटा हुआ
    • खीरा - 1, पतला कटा हुआ
    • प्याज - 1, पतला कटा हुआ
    • शिमला मिर्च - 1/2, पतली कटी हुई (ऑप्शनल)
    • हरी चटनी - 2 बड़े चम्मच
    • टमाटर सॉस - 2 बड़े चम्मच
    • मक्खन या तेल - 1 चम्मच
    • नमक और काली मिर्च - स्वादानुसार

    विधि :

    • सबसे पहले, टमाटर, खीरा, प्याज और शिमला मिर्च को पतला-पतला काट लें।
    • पनीर या टोफू को भी पतला काट लें।
    • ब्रेड की दो स्लाइस पर हरी चटनी और दो स्लाइस पर टमाटर सॉस फैलाएं।
    • चटनी वाली ब्रेड पर पनीर, टमाटर, खीरा, प्याज और शिमला मिर्च की परतें रखें।
    • ऊपर से सॉस वाली ब्रेड रखें और हल्का सा दबाएं।
    • एक पैन में मक्खन या तेल गरम करें।
    • सैंडविच को पैन में रखें और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें।
    • सैंडविच को बीच से काटें और गरमागरम परोसें।
    (Image Source: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें