Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Schezwan Chutney: इस रेसिपी से घर पर झटपट बनाएं टेस्टी शेजवान चटनी, दोगुना हो जाएगा खाने का स्वाद

    By Nikhil PawarEdited By:
    Updated: Tue, 27 Feb 2024 06:37 PM (IST)

    खाने के साथ चटनी मिल जाए, तो बोरिंग से बोरिंग डिश का स्वाद भी निखर जाता है। आप भी अगर चटनी के शौकी हैं, तो धनिया-पुदीना से हटकर इस बार शेजवान सॉस की य ...और पढ़ें

    Hero Image
    Schezwan Chutney: इस रेसिपी से घर पर झटपट बनाएं टेस्टी शेजवान चटनी, दोगुना हो जाएगा खाने का स्वाद

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    • साबुत सूखी लाल मिर्च- 50 ग्राम
    • टमाटर- 250 ग्राम
    • लहसुन-अदरक का पेस्ट- 2 टेबलस्पून
    • तेल- 2 टेबलस्पून

    विधि :

    • इसे बनाने के लिए सबसे पहले लाल मिर्च के डंठल को हटाकर इन्हें आधा घंटा गर्म पानी में भिगो दीजिए।
    • अब इन्हें पानी से निकालकर मिक्सर की मदद से पीस लीजिए।
    • एक कढ़ाई लेकर इसमें तेल डाल कर गर्म कर लीजिए।
    • इस तेल में अदरक-लहसुन का पेस्ट डालिए और अच्छे से भून लीजिए।
    • अब इसमें कटे हुए टमाटर और लाल मिर्च का पेस्ट डालकर 10 मिनट भून लीजिए।
    • इसके बाद गैस ऑफ कर दें और इसे ठंडा कर लें।
    • जब ये पेस्ट ठंडा हो जाए, तो इसे दोबारा मिक्सी में पीस लें इससे टमाटर भी पिस जाएंगे और अच्छा फ्लेवर आएगा।
    • अब आपकी चटपटी और टेस्टी शेजवान चटनी बनकर तैयार हो चुकी है।
    Picture Courtesy: Freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें