Rice Pudding: रात में बचे हुए चावल को फेकें नहीं, इनकी मदद से तैयार करें डिलीशियस राइस पुडिंग, जानिए रेसिपी
चावल के शौकीन कई लोग होते हैं, अक्सर डिनर में इन्हें बनाने पर ये कई बार बच भी जाते हैं, जिन्हें अगले दिन खाना कई लोग अनहेल्दी मानते हैं, और इन्हें फेंक देते हैं। अगर आप भी रात में बच चावल से अगले दिन क्या करें, ये समझ नहीं पाते हैं, तो हम यहां आपके लिए इनसे बनने वाली एक बेहद स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं। जी हां, आप रात के बचे हुए चावलों से कुछ ही मिनटों में टेस्टी राइस पुडिंग बना सकते हैं, जिसे बच्चों से लेकर बड़े, सभी खूब चाव से खाएंगे। आइए अब बिना देर किए जान लीजिए इसे बनाने की आसान विधि।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- चावल पके हुए - 1 कप
- अंडा - 1
- दूध - 1/2 कप
- चीनी - 3/4 कप
- वनीला एक्सट्रेक्ट - 1/2 चम्मच
- ड्राई फ्रूट्स - ऑप्शनल
विधि :
- राइस पुडिंग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में अंडा लेना है।
- इसे अच्छी तरह से फेंट लेने के बाद इसमें चावल डालकर मिक्स कर देने हैं।
- इसके बाद इसमें दूध और वेनिला एक्सट्रेक्ट और चीनी डालकर मिलाएं, और पूरे मिश्रण को अच्छे से फेंट लें।
- अब इस मिश्रण को कांच के बाउल में डालें और 5 मिनट तक 400 डिग्री पर माइक्रोवेव कर लें।
- बस अब तैयार है आपकी टेस्टी राइस पुडिंग। इसे आप अपने पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करके भी खा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।