Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन सोमवार के व्रत में बनाएं राजगिरा पनीर पराठा, इस आसान विधि से करें झटपट तैयार

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 03:25 PM (IST)

    सावन का पावन महीना चल रहा है। इस मौक पर अगर आप भी सावन सोमवार के व्रत रखे रहे हैं और कुछ फलहारी व्यंजन तलाश रहे हैं, तो राजगिरा पनीर पराठा बना सकते हैं। यह खाने में स्वादिष्ट और बनाने में आसान है।

    Hero Image
    सावन सोमवार के व्रत में बनाएं राजगिरा पनीर पराठा, इस आसान विधि से करें झटपट तैयार

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • 1 कप राजगिरा आटा
    • 1/4 कप उबले, छिले और मसले हुए आलू
    • 1/2 छोटा चम्मच ताजी कुटी हुई काली मिर्च
    • स्वादानुसार सेंधा नमक (सेंधा नमक)।
    • पकाने का तेल
    • 1 कप ताजा मोटा घिसा हुआ पनीर
    • 2 चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
    • 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
    • 1/2 छोटा चम्मच पिसी हुई चीनी
    • 2 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
    • स्वादानुसार सेंधा नमक

    विधि :

    • सबसे पहले एक कटोरे में राजगिरा आटा, आलू, काली मिर्च पाउडर और सेंधा नमक मिलाएं।
    • अब पर्याप्त पानी का इस्तेमाल करके हल्का नरम आटा गूंध लें।
    • इसके बाद आटे को 8 बराबर भागों में बांट लें।
    • अब स्टफिंग तैयार करने के लिए पनीर, हरी मिर्च,धनिया, नींबू का रस, चीनी आदि अच्छे से मिला लें।
    • इसके बाद आठ भागों में बांटे गए आटे में से एक-एक लोई लेकर इसमें स्टफिंग भरकर रोटी बेलें।
    • अब एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और पराठे को थोड़े से तेल का उपयोग करके दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।
    • अंत में हरी चटनी और ताजा दही के साथ इसे गरमागरम परोसें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner