Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाम की चाय के साथ उठाएं प्रोटीन भेल का आनंद, यहां जानें इसकी आसान रेसिपी

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 04:40 PM (IST)

    भेल या भेलपुरी मुरमुरे से बना एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है। भेल को आप कई तरह से बना सकते हैं, लेकिन आज हम प्रोटीन भेल की एक अद्भुत रेसिपी लेकर हैं, जो अंकुरित फलियों, उबले काले चने और चटनी के साथ बनाई जाती है। यह प्रोटीन भेल आपकी ऊर्जा को बनाए रखने के लिए एकदम सही है।

    Hero Image
    शाम की चाय के साथ उठाएं प्रोटीन भेल का आनंद, यहां जानें इसकी आसान रेसिपी

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • 1 कप अंकुरित बीन्स
    • 1 कप काला चना (उबला हुआ)
    • 1/2 कटा हुआ कप खीरा
    • 1/2 कटा हुआ कप टमाटर
    • 2 हरी मिर्च कटा हुआ बारीक
    • 1 बड़ा चम्मच भुनी हुई मूंगफली
    • 1 बड़ा उबला हुआ आलू (छोटे क्यूब्स में कटा हुआ)
    • 1/2 कप अनार के बीज
    • 2 बड़े चम्मच ताजा हरा धनिया
    • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
    • स्वादानुसार काला नमक
    • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
    • 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
    • 1 बड़ा चम्मच हरी चटनी
    • 1 बड़ा चम्मच मीठी चटनी
    • 2 बड़े चम्मच सेव

    विधि :

    • सबसे पहले एक कटोरे में उबले हुए अंकुरित चने और काले चने लें।
    • अब इसमें बारीक कटा खीरा और टमाटर डालें।
    • इसके बाद इसमें मूंगफली, अनार के दाने, उबले आलू, हरी मिर्च, सेव, चाट मसाला,
    • फिर काला नमक, नींबू का रस, हरा धनिया, जीरा पाउडर, हरी चटनी और मीठी चटनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
    • अब सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
    • फिर इसे एक सर्विंग प्लेट में निकालें और सेव और पापड़ी से सजाकर आनंद लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें