शाम को चाय के साथ नाश्ते में परफेक्ट होंगे क्रिस्पी पोहा कटलेट, इस आसान विधि से करें तैयार
शाम का वक्त होते ही अक्सर हल्की भूख सताने लगती है। ऐसे में चाय के साथ पोहा कटलेट आपकी इस भूख का परफेक्ट इलाज साबित होगा। इसे बनाना जितना आसान है, उतना ही इसका स्वाद भी जायकेदार है।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 1/2 कप भीगा पोहा
- 1/2 कप प्याज
- एक आलू उबला
- हरा धनिया
- एक चम्मच कॉर्न फ्लोर
- दो चम्मच बेसन
- एक चम्मच गरम मसाला
- 1/4 चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच अदरक- लहसुन पेस्ट
- आधा चम्मच काली मिर्च
- तलने के लिए तेल
विधि :
- सबसे पहले एक बर्तन में भागी हुआ पोहा लें और इसमें उबला हुआ आलू डालकर अच्छे से मैश कर लें।
- अब इसमें प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, नींबू का रस, हल्दी, नमक, लाल मिर्च, काली मिर्च सहित सभी मसाले और अदरक लहसुन का पेस्ट मिक्स कर लें।
- इसके बाद एक मिश्रण में कॉर्न फलोर और बेसन मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स करते हुए आटे की तरह गूंथ लें।
- अब इस मिश्रण को आधे घंटे के लिए रेफिजरेटर में रख दें।
- तय समय के बाद इसे बाहर निकालकर इसे कटलेट के आकार में बना लें।
- अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और क्रिस्पी गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
- अंत में चटनी या सॉस के साथ इसे गर्मागर्म सर्व करें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।