Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dinner में कुछ खास बनाना है तो ट्राई करें Paneer Makhani Biryani, जो भी खाएगा भुला नहीं पाएगा स्वाद

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 04:19 PM (IST)

    क्या आप रोज के खाने से बोर हो चुके हैं और कुछ न्यू और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं? अगर हां, तो इस बार अपने डिनर मेन्यू में शामिल करें पनीर मखनी बिरयानी। यह सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि स्वाद, खुशबू और दिल को छू लेने वाले मसालों का एक खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। इसमें पनीर मखनी की मलाईदार ग्रेवी और खुशबूदार बिरयानी का जादू मिलता है, जो इसे हर किसी का पसंदीदा बना देता है।

    Hero Image
    Dinner में कुछ खास बनाना है तो ट्राई करें Paneer Makhani Biryani, जो भी खाएगा भुला नहीं पाएगा स्वाद

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • टमाटर - 4
    • प्याज - 2
    • अदरक-लहसुन पेस्ट - 1 चम्मच
    • पनीर - 200 ग्राम
    • काजू - 15-20
    • मक्खन - 2 बड़े चम्मच
    • तेल - 1 बड़ा चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर - 1 चम्मच
    • धनिया पाउडर - 1 चम्मच
    • गरम मसाला - आधा चम्मच
    • कसूरी मेथी - 1 चम्मच
    • शहद या चीनी - 1 चम्मच
    • नमक - स्वादानुसार
    • बासमती चावल - 1.5 कप
    • पानी - 3 कप
    • तेजपत्ता - 1
    • दालचीनी - 1 टुकड़ा
    • हरी इलायची - 2
    • लौंग - 2
    • केसर - 1 चुटकी (दूध में भिगोया हुआ)
    • पुदीना और धनिया पत्ती - बारीक कटी हुई
    • घी - 2 बड़े चम्मच
    • प्याज - 1 (तला हुआ)

    विधि :

    • एक पैन में थोड़ा तेल और मक्खन गरम करें। इसमें प्याज, टमाटर, काजू, अदरक-लहसुन पेस्ट और थोड़ा नमक डालकर नरम होने तक पकाएं।
    • मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे अच्छी तरह पीसकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
    • उसी पैन में थोड़ा और मक्खन डालकर पेस्ट को वापस डालें। इसमें लाल मिर्च, धनिया और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    • अब इसमें पनीर के टुकड़े, कसूरी मेथी और शहद या चीनी डालकर मिलाएं और 2-3 मिनट तक पकाएं। आपकी मखनी ग्रेवी तैयार है।
    • चावल को 30 मिनट के लिए भिगो दें। एक बड़े बर्तन में घी गरम करें। तेजपत्ता, दालचीनी, इलायची और लौंग डालकर भूनें।
    • अब इसमें चावल और पानी डालें। नमक डालकर मिलाएं और चावल को 80% तक पकाएं।
    • एक बड़े बर्तन या हांडी में सबसे नीचे मखनी ग्रेवी की एक परत फैलाएं।
    • अब इसके ऊपर आधे पके हुए चावल की एक परत डालें।
    • इसके ऊपर थोड़ा तला हुआ प्याज, पुदीना और धनिया पत्ती छिड़कें।
    • फिर से मखनी ग्रेवी की एक परत डालें और ऊपर से बाकी चावल फैलाएं।
    • आखिर में, केसर वाला दूध, तला हुआ प्याज और पुदीना-धनिया पत्ती डालकर बर्तन को ढक दें।
    • धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकाएं ताकि सभी स्वाद एक-दूसरे में मिल जाएं।
    • परोसने से पहले बिरयानी को धीरे-धीरे मिलाएं ताकि ग्रेवी और चावल अच्छे से मिक्स हो जाएं। फिर इसे रायते या सलाद के साथ गरमागरम परोसें।
    (Image Source: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें