Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paneer Bread Pakora: नाश्ते में बनाएं ये टेस्टी ब्रेड पकौड़ा, सभी खाकर हो जाएंगे आपके फैन

    By Swati SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Mar 2024 09:13 PM (IST)

    बाहर की चाट-कचौड़ी तो सबको पसंद होती है, लेकिन वे अनहेल्दी होते हैं। इसलिए हम आपके लिए आज पनीर ब्रेड पकौड़ा बनाने की रेसिपी लाए हैं, जिसकी मदद से आप आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Paneer Bread Pakora: नाश्ते में बनाएं ये टेस्टी ब्रेड पकौड़ा, सभी खाकर हो जाएंगे आपके फैन

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • 1 कप कसा हुआ पनीर
    • 1/4 कप उबले, हल्के से कुचले हुए मटर
    • 1/2 चम्मच हल्दी
    • 1/2 चम्मच हींग
    • 2 बड़े चम्मच कटी हुई धनिया पत्ती
    • 1/2 चम्मच काली मिर्च
    • 1/4 कप कद्दूकस की हुई गाजर
    • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    • 1 1/2 कप बेसन
    • साबुत गेहूं की ब्रेड के 8 स्लाइस
    • नमक आवश्यकतानुसार
    • 1 कप वनस्पति तेल

    विधि :

    • एक कटोरे में पनीर, मटर, गाजर, धनिया, 1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और नमक डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए। अब स्टफिंग को 4 भागों में बांट लें।
    • ब्रेड का एक टुकड़ा लें और उस पर स्टफिंग को समान रूप से फैलाएं। स्टफिंग के ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस रखें और इसे घेरने के लिए धीरे से दबाएं। अब ब्रेड स्लाइस को स्टफिंग के साथ 2 बराबर भागों में काट लें।
    • एक कटोरे में बेसन, 1 कप पानी, 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर, नमक और हींग डालें। एक चिकना घोल बनाने के लिए मिश्रण को धीरे से फेंटें। अब ब्रेड के स्लाइस को बैटर में डुबोएं। सुनिश्चित करें कि बैटर स्लाइस पर समान रूप से लेपित हो जाए।
    • एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और फिर इसमें धीरे-धीरे भरवां ब्रेड के टुकड़े डालें. इन्हें तब तक भूनिये जब तक इनका रंग हल्का भूरा न हो जाए। सभी पकोड़े तलने के लिए इस चरण को दोहराएं। एक बार जब वे कुरकुरे हो जाएं, तो उन्हें एक सोखने वाले कागज पर निकाल लें।
    • एक बार हो जाने पर, ब्रेड पकोड़े को एक सर्विंग प्लेट पर रखें। अब आपका पनीर ब्रेड पकोड़ा तैयार है। इसे पुदीने की चटनी या टमाटर की चटनी के साथ परोसें।
    Picture Courtesy: Freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें