ओणम के मौके पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी ओट्स अप्पे, स्वाद चखते ही हर कोई करेगा तारीफ
कुछ ही दिनों में ओणम का त्योहार आने वाला है। ऐसे में इस खास मौके के लिए अप्पे एक बढ़िया विकल्प है। यूं तो परंपरागत रूप से अप्पे या अप्पम चावल और उड़द दाल के घोल से बनाया जाते हैं, लेकिन यहां हम इस स्वादिष्ट स्नैक को बनाने के लिए ओट्स का उपयोग कर रहे हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी-

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- डेढ़ कप ओट्स
- 1/2 कप गेहूं का आटा
- 15 बीज निकाले हुए खजूर (गर्म पानी में भिगोए हुए)
- 2 पके केले
- ¼ कप नारियल के टुकड़े
- 1 बड़ा चम्मच काले तिल के बीज
- 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
- चुटकी भर नमक (वैकल्पिक)
- 1 बड़ा चम्मच घी (वैकल्पिक)
विधि :
- ओट्स अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स को पीसकर मिश्रण बना लें और फिर एक तरफ रख दें।
- अब केले और भीगे हुए खजूरों को एक साथ पीसकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
- इसके बाद ओट्स के मिश्रण, गेहूं के आटे, केले और खजूर के पेस्ट, काले तिल, नारियल के टुकड़े, एक चुटकी नमक को साथ मिलाएं।
- अब घोल बनाने के लिए बेकिंग सोडा और लगभग 2 कप पानी मिलाएं ।
- इसके बाद अप्पे के सांचे में घी लगाकर इसमें बैटर डालें।
- अब धीमी आंच पर इसे 4-5 मिनट तक पकाएं और फिर पलटें।
- लगातार 2-3 मिनट तक पकाने के बाद इसे दूसरी तरफ रख दें और बाकी बचे बैटर से भी इसी तरह अप्पे तैयार कर लें।
- अंत में इसे चटनी या अपने पसंदीदा सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।