Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आलू नहीं, मटर-पनीर से बनाएं टिक्की; बच्चे ही नहीं, बड़े भी हो जाएंगे स्वाद के दीवाने

    By Swati SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 01 May 2025 03:18 PM (IST)

    शाम के स्नैक्स में आप भी कुछ चटपटा खाना पसंद करते हैं। लेकिन बाहर से नहीं घर पर बना हुआ, तो मटर-पनीर टिक्की एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह खाने में काफी मजेदार होता है और इसे बनाना भी काफी आसान है। आइए जानें मटर-पनीर टिक्की बनाने की रेसिपी।

    Hero Image
    अब आलू नहीं, मटर-पनीर से बनाएं टिक्की; बच्चे ही नहीं, बड़े भी हो जाएंगे स्वाद के दीवाने

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • 1 कप उबले हुए मटर
    • 200 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
    • 2 मध्यम आलू (उबले और मैश किए हुए)
    • 1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ)
    • 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    • 1/2 इंच अदरक (बारीक कटा हुआ)
    • 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
    • 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
    • 1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
    • 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    • 2 बड़े चम्मच ब्रेड क्रम्ब्स या सूजी (बाइंडिंग के लिए)
    • 2 बड़े चम्मच ताजा धनिया (बारीक कटा हुआ)
    • नमक स्वादानुसार
    • तलने के लिए तेल या घी

    विधि :

    • एक बड़े कटोरे में उबले हुए मटर को अच्छी तरह मैश कर लें।
    • अब इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर, मैश किए हुए आलू, कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, अदरक और धनिया पत्ती डालें।
    • अब जीरा पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं।
    • टिक्की बनाने के लिए इसमें ब्रेड क्रम्ब्स या सूजी मिलाएं। अगर यह बहुत नरम लगे, तो थोड़ा और ब्रेड क्रम्ब्स डालें।
    • इसके बाद इसे छोटे-छोटे गोल आकार के टिक्की बनाएं।
    • टिक्की को थोड़ा चपटा कर दें, ताकि वह अच्छी तरह से सिक जाए।
    • अब एक नॉन-स्टिक पैन लें और उसमें तेल गरम करें।
    • मध्यम आंच पर टिक्की को डालें और धीरे-धीरे सुनहरा होने तक दोनों तरफ से सेकें।
    • अगर आप कम तेल में पकाना चाहते हैं, तो शैलो फ्राई करें या एयर फ्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • गर्मागर्म मटर-पनीर टिक्की को हरी चटनी या टमाटर केचप के साथ परोसें।
    (Picture Courtesy: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें