अब गाजर छोड़िए और ट्राई करिए चुकंदर का हलवा, स्वाद के साथ सेहत का है अनोखा कॉम्बिनेशन
चुकंदर का हलवा एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है जो चुकंदर, दूध, चीनी और घी से बनाई जाती है। यह एक स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है जो सर्दियों के महीनों में विशेष रूप से लोकप्रिय है। चुकंदर में विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इसे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद बनाते हैं।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 500 ग्राम चुकंदर
- 1 लीटर दूध
- 200 ग्राम चीनी
- 100 ग्राम घी
- 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
- 1/4 कप कटे हुए बादाम
- 1/4 कप कटे हुए पिस्ता
विधि :
- सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह से धो लें और छील लें। फिर इसे कद्दूकस कर लें।
- एक पैन में घी गरम करें और उसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालकर अच्छी तरह से भून लें।
- जब चुकंदर का रंग थोड़ा बदल जाए तो उसमें दूध डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- दूध को उबाल आने दें और फिर आंच को कम करके इसे धीमी आंच पर पकने दें।
- जब दूध आधा रह जाए तो उसमें चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- हलवे को तब तक पकाते रहें जब तक कि वह गाढ़ा न हो जाए और घी किनारों से न छूटने लगे।
- अब इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए बादाम और पिस्ता डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- हलवे को थोड़ी देर और पका लें ताकि वह अच्छी तरह से सूख जाए।
- चुकंदर का हलवा तैयार है। इसे गरमागरम या ठंडा परोसें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।