Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत के मामले में भी दमदार है कैरी की चटनी; यहां पढ़ें इसे बनाने की आसान रेसिपी

    By Nikhil PawarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jul 2025 09:15 PM (IST)

    कैरी से बनी चटनी इतनी स्वादिष्ट होती है कि यह खाने का जायका कई गुना बढ़ा देती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह चटनी सिर्फ स्वाद का जादू नहीं, बल्कि सेहत का खजाना भी है? जी हां, कैरी की चटनी सिर्फ आपकी जुबान को ही नहीं ललचाती, बल्कि सेहत के मामले में भी बहुत दमदार मानी जाती है। आइए, यहां बिना देर किए जान लीजिए इसे तैयार करने की सिंपल रेसिपी।

    Hero Image
    सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत के मामले में भी दमदार है कैरी की चटनी; यहां पढ़ें इसे बनाने की आसान रेसिपी

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • कच्ची कैरी: 2 मध्यम आकार की (छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें)
    • प्याज: 1 छोटा (बारीक कटा हुआ, ऑप्शनल)
    • लहसुन की कलियां: 2-3 (वैकल्पिक, बारीक कटी हुई)
    • हरी मिर्च: 1-2 (स्वादानुसार, बारीक कटी हुई)
    • गुड़/चीनी: 2-3 बड़े चम्मच (स्वादानुसार, खटास के अनुसार एडजस्ट करें)
    • जीरा: 1 छोटा चम्मच
    • सौंफ: ½ छोटा चम्मच
    • कलौंजी (मंगरेल): ½ छोटा चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर: ½ छोटा चम्मच (रंग और तीखेपन के लिए)
    • हल्दी पाउडर: ¼ छोटा चम्मच
    • सरसों का तेल: 1 बड़ा चम्मच
    • नमक: स्वादानुसार
    • पानी: ¼ कप (आवश्यकतानुसार)
    • हरा धनिया: 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ, गार्निश के लिए)

    विधि :

    • सबसे पहले कैरी को अच्छी तरह धोकर छील लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। आप चाहें तो इसे कद्दूकस भी कर सकते हैं, इससे चटनी जल्दी बनेगी।
    • एक कड़ाही या पैन में सरसों का तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए, तो इसमें जीरा, सौंफ और कलौंजी डालकर तड़कने दें।
    • अगर आप प्याज और लहसुन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसी समय बारीक कटा हुआ प्याज और लहसुन डालकर हल्का गुलाबी होने तक भून लें।
    • अब कटी हुई हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर कुछ सेकंड भूनें। तुरंत बाद कटी हुई कैरी के टुकड़े डाल दें और अच्छी तरह मिला लें।
    • नमक और ¼ कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं, जब तक कि कैरी के टुकड़े हल्के नरम न हो जाएं। ध्यान रहे, कैरी को ज्यादा नहीं गलाना है।
    • जब कैरी थोड़ी नरम हो जाए, तो इसमें गुड़ या चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। गुड़ के पिघलने तक और चटनी के गाढ़ा होने तक पकाएं। खटास और मिठास को अपने स्वाद के अनुसार एडजस्ट करें।
    (Image Source: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner