Mug Cake: अगर आप भी इस क्रिसमस बिना अधिक मेहनत किए खाना चाहते हैं केक, तो जानें मग केक बनाने की आसान विधि
क्रिसमस के मौके पर, लोग अक्सर केक या मफिन्स जैसे डेजर्ट खाना पसंद करते हैं, लेकिन इन्हें बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है। इस वजह से अक्सर हम इन्हें बनाने से बचने की कोशिश करते हैं। इस परेशानी का हल मग केक हो सकते हैं। ये बनाने में काफी आसान होते हैं और इन्हें बनाने में अधिक समय भी नहीं लगता। जानें मग केक बनाने की आसान रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 1 ग्राम केला
- 2 बड़े चम्मच दूध
- 1 बड़ा चम्मच वनस्पति तेल
- 1 चुटकी बेकिंग सोडा
- 2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर
- 1 चम्मच वेनिला एसेंस
- 5 बड़े चम्मच मैदा
- 1 चुटकी नमक
विधि :
- केले को एक प्लेट या कटोरे में रखें और कांटे की मदद से अच्छी तरह मैश कर लें। जब केला अच्छी तरह से मैश हो जाए तो इसे माइक्रोवेव करने योग्य कप में डालें।
- कप में चीनी, दूध, वेनिला एसेंस और तेल डालें। इन्हें मसले हुए केले के साथ अच्छी तरह मिला लें। अब आटा, बेकिंग सोडा और नमक डालें। फिर से अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि कोई गांठ न रह जाए और आपको एक गाढ़ा और चिकना मिश्रण न मिल जाए।
- कप को माइक्रोवेव में रखें और 2 मिनिट तक पकने दें। एक बार हो जाने पर, केले के स्लाइस से सजाएं और परोसें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।