सुबह के नाश्ते में आलू, गोभी से हटकर 'मूली-बेसनी पराठा' करें सर्व, खाकर आ जाएगा मजा
सर्दियों में मौसम में ज्यादातर घरों में पराठा ही सुबह के नाश्ते में सर्व किया जाता है। आलू, गोभी, अजवाइन के पराठों से हटकर इस बार सर्व करें बेसन-लहसुनी पराठा। यहां जानें इसकी रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 3
सामग्री :
2 कप आटा, 1/2 टीस्पून नमक, 2 टीस्पून तेल।
भरावन के लिए
1 मूली, 2 टेबलस्पून बेसन, 1/4 टीस्पून अजवायन, 1 टीस्पून लाल मिर्च, 1/2 टीस्पून धनिया, 2 हरी मिर्च, छोटा सा टुकड़ा अदरक, थोड़ी सी धनिया पत्तियां, 1/4 टीस्पून गरम मसाला, 1/4 टीस्पून अमचूर, स्वादानुसार नमक, शुद्ध घी
विधि :
- आटे में नमक-तेल डालकर मसलें और गुनगुने पानी को धीरे- धीरे डालते हुए गूंथकर 30 मिनट के लिए ढककर रख दें।
- मूली कद्दूकस करके पानी निचोड़ दें।
- बेसन को बिना चिकनाई के सेंक लें। मूली में बेसन के साथ सारे मसाले मिलाएं।
- आटे के पेड़े बनाकर थोड़ा सा बेलें और उसमें मसाला भरकर सावधानी से बंदकर पराठा बेल लें।
- तवा गरम होने के लिए रख दें। इस पर इन बेले हुए पराठों को घी या रिफाइंड लगाकर दोनों तरफ से सेक लें।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।