Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में शरीर को गर्म रखेगा Mix Veg Soup, इस आसान रेसिपी से झटपट करें तैयार

    By Nikhil PawarEdited By:
    Updated: Sun, 29 Dec 2024 09:21 PM (IST)

    दिन की शुरुआत एक हेल्दी और पौष्टिक नाश्ते के साथ हो, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है? मिक्स वेजिटेबल सूप (Mix Veg Soup) इस मामले में एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है। सर्दियों के मौसम में तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद होता है। आइए आपको बताते हैं इसे झटपट तैयार करने की रेसिपी।

    Hero Image
    सर्दियों में शरीर को गर्म रखेगा Mix Veg Soup, इस आसान रेसिपी से झटपट करें तैयार

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    • 2 बड़े चम्मच तेल
    • 1 छोटा चम्मच जीरा
    • 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
    • 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
    • 2 लौकी (कद्दूकस की हुई)
    • 2 गाजर (कद्दूकस की हुई)
    • 1 कप मटर
    • 1 कप फूलगोभी (फूलों में तोड़ी हुई)
    • 1 टमाटर (कटा हुआ)
    • 4 कप पानी
    • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
    • 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    • स्वादानुसार नमक
    • ताजा धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई)
    • नींबू का रस (स्वादानुसार)

    विधि :

    • मिक्स वेजिटेबल सूप बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करें और उसमें जीरा डालें। जब जीरा चटकने लगे तो इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक और बारीक कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
    • अब इसमें कद्दूकस की हुई लौकी और गाजर डालकर 2-3 मिनट तक भूनें। फिर मटर, फूलगोभी और कटा हुआ टमाटर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • इसके बाद इसमें 4 कप पानी डालकर उबाल आने दें।
    • अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • फिर ढक्कन लगाकर मीडियम आंच पर 15-20 मिनट तक या जब तक सभी सब्जियां गल न जाएं, तब तक पकाएं।
    • गैस बंद कर दें और सूप को थोड़ा ठंडा होने दें। अब इसे मिक्सर में पीस लें या चम्मच की मदद से मैश कर लें।
    • तैयार सूप को एक बाउल में निकाल लें और ऊपर से बारीक कटी हुई धनिया पत्ती और नींबू का रस डालकर गर्म-गर्म सर्व करें।
    (Image Source: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें