नाश्ते के लिए परफेक्ट है मिसल पाव, इस आसान रेसिपी से कभी भी झटपट कर सकते हैं तैयार
मिसल पाव महाराष्ट्र की एक मशहूर डिश है, जो अपने तीखे और मसालेदार स्वाद के लिए पूरे भारत में पसंद की जाती है। यह डिश नाश्ते में खूब पसंद की जाती है। इसका स्वाद किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। अगर आप भी घर पर मिसल पाव बनाना चाहते हैं, तो यहां पढ़ें इसे बनाने की एकदम आसान रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 1 कप स्प्राउटेड मोठ या मटर
- 1 प्याज (बारीक कटी हुई)
- 2 टमाटर (प्यूरी बनाएं)
- 1 छोटी कटोरी नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 बड़ा चम्मच मिसल पाव मसाला (या गरम मसाला)
- 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 छोटा चम्मच जीरा
- 1 छोटा चम्मच राई
- 1 छोटा चम्मच हींग
- हरा धनिया (कटा हुआ)
- नमक (स्वादानुसार)
- तेल (तलने के लिए)
- नमकीन
- कटा हुआ प्याज
- नींबू का रस
- हरा धनिया
- 8-10 पाव बन
विधि :
- स्प्राउटेड मोठ या मटर को धोकर प्रेशर कुकर में 2 कप पानी और थोड़ा नमक डालकर 3-4 सीटी आने तक पकाएं।
- अब एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें और उसमें कटा हुआ प्याज भूनें। प्याज सुनहरे भूरे होने पर टमाटर प्यूरी और नारियल डालें और इन्हें भूनें।
- इसके बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और मिसल मसाला मिलाएं।
- इस मिक्सचर को ठंडा होने दें और फिर ब्लेंडर में पीसकर पेस्ट बना लें।
- दूसरी तरफ एक कड़ाही में तेल गर्म करें और जीरा, राई, हींग डालकर तड़काएं और तैयार मसाला पेस्ट डालकर 2-3 मिनट भूनें।
- इसके बाद उबले हुए मोठ/मटर और थोड़ा पानी डालकर 5-7 मिनट उबालें और ग्रेवी को गाढ़ा होने दें।
- फिर हरा धनिया डालकर मिलाएं और एक बाउल में मिसल निकाल लें।
- ऊपर से नमकीन, कटा प्याज, नींबू का रस और हरा धनिया डालें।
- गरमा-गरम पाव के साथ परोसें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।