किटी, हाउस पार्टी या बच्चों की बर्थडे पार्टी के लिए तैयार करें टेस्टी स्नैक्स 'मसाला राइस डोनट्स'
डोनट्स तो आपने बहुत खाए होंगे, लेकिन क्या कभी चावल से बने डोनट्स किए हैं ट्राई। बचे हुए चावल से आप किटी पार्टी, बच्चों की बर्थडे पार्टी या हाउस पार्टी के लिए तैयार कर सकते हैं ये रेसिपी।
कितने लोगों के लिए : 3
सामग्री :
2 कप चावल उबले, 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर, 2 आलू उबले, 1 बड़ा चम्मच प्याज बारीक कटा, 2 हरी मिर्च बारीक कटी, 1 छोटा चम्मच अदरक का लच्छा, 1/4 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला, 1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला, थोड़े से छोले उबले हुए, तेल तलने के लिए, नमक स्वादानुसार
विधि :
- दोनों आलू छील लें।
- एक को कद्दूकस कर लें और दूसरे के छोटे टुकड़े कर लें। चावल को मैश कर के कद्दूकस किए आलू के साथ मिला लें।
- तेल, आलू के टुकड़े व उबले छोले छोड़ कर बाकी सारी चीज़ें इन के साथ अच्छी तरह मिलाकर डो बना लें।
- इस डो को तेल लगे सिलकॉन के डोनट मोल्ड्स में भरकर डोनट बना लें।
- कड़ाही में तेल गरम करें।
- सारे डोनट तेल में डालकर मीडियम आंच पर सुनहरा होने तक तलें।
- मसाला राइस डोनट आलू के टुकड़े, उबले छोले व टोमैटो कैचअप के साथ सर्व करें।
Pic credit- freepik
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।