Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी की तपिश को दूर करेगी Mango Iced Tea, बेहद आसान है इसे घर पर बनाने की विधि

    By Nikhil PawarEdited By:
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:55 PM (IST)

    गर्मियों की तपती दोपहर में जब सूरज सिर पर आग बरसाता है, तब कुछ ऐसा चाहिए जो शरीर को फटाफट ठंडक दे और मूड भी रिफ्रेश कर दे। ऐसे में, अगर आप कुछ अलग और मजेदार पीना चाहते हैं, तो Mango Iced Tea से बेहतर कुछ नहीं! आम के मीठेपन और आइस टी की ठंडक का यह जबरदस्त कॉम्बिनेशन आपको देगा एक ताजगीभरा एहसास, वो भी घर पर बेहद आसानी से। आइए, बिना देर किए जानते हैं कि कैसे कुछ ही मिनटों में आप बना सकते हैं सुपर कूलिंग Mango Iced Tea!

    Hero Image
    गर्मी की तपिश को दूर करेगी Mango Iced Tea, बेहद आसान है इसे घर पर बनाने की विधि

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • पके हुए मीठे आम - 1 (छिला और टुकड़ों में कटा हुआ)
    • ब्लैक टी बैग्स - 2
    • पानी - 2 कप
    • नींबू का रस - 1 छोटा चम्मच
    • शहद या चीनी - स्वादानुसार
    • बर्फ के टुकड़े - आवश्यकतानुसार
    • पुदीने की पत्तियां - सजावट के लिए

    विधि :

    • एक पैन में 2 कप पानी उबालें। पानी में उबाल आने पर उसमें टी बैग्स डालें और 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर टी बैग्स निकालकर चाय को ठंडा होने के लिए रख दें।
    • कटे हुए आम के टुकड़ों को ब्लेंडर में डालें और स्मूद प्यूरी बना लें। चाहें तो स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ा शहद या चीनी मिला सकते हैं।
    • अब एक बड़े जग में ठंडी चाय और आम की प्यूरी को अच्छे से मिलाएं। इसमें नींबू का रस भी डालें ताकि फ्लेवर में हल्की सी खटास और ताजगी आ जाए।
    • गिलास में बर्फ के टुकड़े डालें, फिर उसमें Mango Iced Tea भरें। ऊपर से पुदीने की पत्तियों से सजाएं और चाहें तो एक स्लाइस आम भी किनारे पर लगा दें।
    • आपकी सुपर फ्रेश और सुपर टेस्टी Mango Iced Tea अब सर्व करने के लिए तैयार है।
    (Image Source: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें