Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेन लस्सी पीकर हो गए हैं बोर, तो इस बार ट्राई करें मिक्स्ड फ्रूट लस्सी

    लस्सी एक रिफ्रेशिंग और आरामदायक ड्रिंक है, जिसे पीकर काफी ठंडक मिलती है। हालांकि, कई बार क्लासिक लस्सी पीकर बोरियत हो जाती है, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं मिक्स्ड फ्रूट लस्सी की रेसिपी। इसे आप जरूर ट्राई करें। यहां है इसकी रेसिपी।

    By Ritu ShawEdited By: Updated: Fri, 11 Aug 2023 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    प्लेन लस्सी पीकर हो गए हैं बोर, तो इस बार ट्राई करें मिक्स्ड फ्रूट लस्सी

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    1 कप दही

    1 कप मिक्स फ्रूट (आम, अनानास, केला)

    1 बड़ा चम्मच शहद

    एक चुटकी पिसी हुई दालचीनी

    पुदीने की पत्तियों की एक टहनी

    विधि :

    1. आम, अनानास और केले को छोटे क्यूब्स में काट लें।

    2. एक ब्लेंडर में दही और मिक्स फ्रूट डालें। दालचीनी और शहद भी मिला लें।

    3. मिक्सचर को मीडियम स्पीड पर स्मूद ब्लेंड कर लें।

    4. अब इस मिक्स्ड फ्रूट लस्सी को सर्विंग गिलास में डालें।

    5. ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालें और मिंट लीव्स से गार्निश करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें