Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी के मौसम में पाना है राहत, तो बनाएं मिक्स्ड फ्रूट लस्सी

    By Ritu ShawEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 07:57 PM (IST)

    गर्मी के मौसम में लस्सी पीना एक सुखद अनुभव होता है। ऐसे में अगर मिक्स्ड फ्रूट लस्सी मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

    Hero Image
    गर्मी के मौसम में पाना है राहत, तो बनाएं मिक्स्ड फ्रूट लस्सी

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    1 कप दही

    1 कप मिले-जुले फल (आम, अनानास, केला)

    1 बड़ा चम्मच शहद

    एक चुटकी पिसी हुई दालचीनी

    पुदीने की एक टहनी

    विधि :

    1. आम, अनानास और केले को छोटे क्यूब्स में काट लें।

    2. एक ब्लेंडर में दही और मिले-जुले फल डालें। दालचीनी और शहद भी मिला लें।

    3. मिश्रण को मीडियम स्पीड पर स्मूद और क्रीमी होने तक ब्लेंड करें।

    4. मिक्स्ड फ्रूट लस्सी को सर्विंग ग्लास में डालें। बर्फ के टुकड़े ऊपर से डालें और मिन्ट लीव्स की टहनी से गार्निश करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें