Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ढूंढ रहे हैं सात्विक नाश्ता, तो बनाएं मखाने की चाट

    By Ritu ShawEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 04:29 PM (IST)

    अगर आप एक हेल्दी, आसान और फाइबर युक्त देसी स्नैक की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बताने के जा रहे हैं मखाना चाट के बारे में। यह एक सरल चाट रेसिपी है, जिसे आप सात्विक आहार के रूप में भी खा सकते हैं।

    Hero Image
    ढूंढ रहे हैं सात्विक नाश्ता, तो बनाएं मखाने की चाट

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • 2 टमाटर
    • 2 मीडियम साइज के उबले आलू
    • सेंधा नमक आवश्यकतानुसार
    • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    • 2 मुट्ठी धनिया पत्ती
    • 2 मुट्ठी भुनी हुई मूंगफली
    • 3 हरी मिर्च
    • 2 कप मखाने
    • 1 चम्मच जीरा पाउडर
    • 2 1/2 चम्मच नींबू का रस
    • आवश्यकतानुसार सेव
    • 2 चम्मच घी

    विधि :

    • कमल के बीजों को घी में भून लें।
    • इन्हें तब तक अच्छी तरह हिलाएं जब तक इनका रंग भूरा न हो जाए।
    • सब्जियों को धोकर साफ करें।
    • इन्हें अच्छे से काट लीजिये।
    • सभी सामग्री को एक कटोरे में इकट्ठा कर लें।
    • इसके बाद, एक कटोरा लें और उसमें नींबू का रस, लाल मिर्च, सेंधा नमक और बाकी सामग्री डालें।
    • सब कुछ अच्छी तरह से मिलाएं और इसमें ताजा हरा धनिया, हरी मिर्च और नमक के साथ मखाने में डालें।
    • मूंगफली से सजाएं और आनंद लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें