वीकेंड पर बच्चों के लिए बनाएं मग केक, 2 मिनट में हो जाता है तैयार
चॉकलेट केक हर बच्चे की पसंदीदा डिश है। इसे खाने के लिए वो कभी मना नहीं करते। लेकिन इसे थोड़ा इंस्टेंट ट्विस्ट देकर अगर चॉकलेट मगर केक बना दिया जाए, जो झटपट तैयार हो जाए तो कैसा रहेगा। इस वीकेंड बच्चों के लिए कुछ झटपट तैयार करना चाहती हैं, तो 2 मिनट में बन जाने वाली इस चॉकलेट मग केक को ट्राई करें।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
1 कप दूध
1/2 कप मक्खन
1 कप आटा
1/2 कप कोको पाउडर
1 बड़ा चम्मच फ्रूट सॉल्ट
1/2 कप गुड़ का पाउडर
विधि :
1. सभी सामग्री को एक साथ लें।
2. सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं। सुनिश्चित करें कि कोई गांठ न हो।
3. आधा कप बैटर भरें।
4. माइक्रोवेव ओवन को प्रीहीट करें और केक को 2.5 मिनट तक बेक करें
5. ऊपर से चॉकलेट सॉस छिड़कें और सर्व करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।