Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर तैयार करना चाहती हैं मिठाई, तो ट्राई करें एप्पल कलाकंद

    By Ritu ShawEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 03:04 PM (IST)

    आपने अब तक मुंह में घुल जाने वाली कई भारतीय मिठायों का आनंद लिया होगा, लेकिन हम आज जिस मिठाई की रेसिपी बताने जा रहे हैं, उसे आपने शायद ही खाया होगा। आज की रेसिपी है एप्पल कलाकंद। आइये जानते हैं कि इसे कैसे बनाते हैं।

    Hero Image
    घर पर तैयार करना चाहती हैं मिठाई, तो ट्राई करें एप्पल कलाकंद

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    2 लीटर दूध

    2 चम्मच नींबू का रस

    2 चम्मच चीनी

    1/2 कप इलायची, पाउडर

    1 चम्मच सेब का गूदा

    1 कप घी

    1/2 कप पिस्ता

    5 - 6 बादाम, कतरे हुए

    सिल्वर फ़ॉइल (वैकल्पिक)

    विधि :

    1. दूध को दो पैन में बांट लें। एक पैन को तब तक गर्म करें जब तक दूध आधा न रह जाए और दूसरे पैन में दूध डालकर उबाल लें।

    2. जब दूध में उबाल आ जाए तो आंच धीमी कर दें और इसमें नींबू का रस मिलाएं जब तक कि यह फट न जाए।

    3. गैस बंद कर दें और दूध को एक सूती कपड़े में निकाल लें। कपड़े के किनारों को एक साथ पकड़कर पनीर से सारा मट्ठा निकाल दें।

    4. कपड़े से नींबू का कोई भी अंश निकालने के लिए कपड़े को ताजे पानी के नीचे डालें।

    5. जब दूध आधा रह जाए तो इस पनीर को दूसरे पैन में डालें और तब तक पकाएं जब तक मिश्रण पैन के किनारे न छोड़ने लगे।

    6. चीनी डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं। इलायची पाउडर और सेब का गूदा डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

    7. एक प्लेट में घी लगाकर चिकना कर लें और उसमें मिश्रण डालकर अच्छे से फैला दें।

    8. कटा हुआ पिस्ता और चांदी के वर्क से सजाएं और कलाकंद को सेट होने दें।

    9. सेट होने पर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे एयरटाइट कंटेनर में रखकर रेफ्रिजरेटर में 2 से 3 दिन तक रखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें