Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Litchi Icecream: गर्मी भगाने के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट लीची आईसक्रीम

    By Swati SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2024 07:47 PM (IST)

    गर्मी के मौसम में आम के साथ एक और बहुत स्वादिष्ट फल आता है, वह है लीची। आप चाहें तो घर पर लीची की आईसक्रीम भी बना सकते हैं, जो बच्चों को भी काफी पसंद आएगी। इसलिए आज हम इसकी आसान रेसिपी आपको बताने वाले हैं। आइए जानते हैं, कैसे आप घर पर आसानी से लीची की आईसक्रीम बना सकते हैं, जिसका स्वाद आप कभी नहीं भूलेंगे।

    Hero Image
    Litchi Icecream: गर्मी भगाने के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट लीची आईसक्रीम

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • 1 कप कटी हुई लीची
    • 1 कप दूध पाउडर
    • 3/4 चम्मच मक्के का आटा
    • 3 कप दूध
    • 1/2 कप चीनी
    • 1/2 कप ताजी क्रीम
    • सजावट के लिए
    • 1/2 कप टूटी और बीज रहित लीची

    विधि :

    • एक कटोरे में दूध पाउडर, 1 कप दूध और कॉर्नफ्लोर डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के लिए इसे फेंट लीजिए।
    • अब एक पैन पर बचा हुआ दूध डालें। फिर इसमें चीनी डालें और चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें। इसमें उबाल आने दें और बीच-बीच में मिलाते रहें।
    • अब पैन में स्टेप 1 में तैयार मिश्रण डालें। इसे अच्छे से मिलाएं और मध्यम आंच पर 5 मिनट तक पकने दें।
    • पकने के बाद इसे थोड़ी देर ठंडा होने दें और फिर ताजी क्रीम डालें। ताजी क्रीम के बाद, बीज रहित लीची का गूदा डालें। एक व्हिस्क का उपयोग करके सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
    • मिश्रण को एक कंटेनर में डालें और एल्युमिनियम फॉयल से ढक दें। इसे 6 घंटे तक जमने दें।
    • एक बार जब यह अर्ध-सेट हो जाए, तो मिश्रण को ब्लेंड करें और एक कटोरे में निकाल लें। कटी हुई लीची डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए।
    • अब मिश्रण को दोबारा कंटेनर में डालें। इसे एल्युमिनियम फॉयल से ढक दें। इसे 10 घंटे तक जमने दें।
    • अब आपकी लीची आइसक्रीम तैयार है। आप इसके ऊपर कुछ पिस्ता या कटे हुए जामुन डाल सकते हैं। इस गूदेदार ठंडी आइसक्रीम का आनंद लीजिए।
    Picture Courtesy: Freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें