Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Korean Noodles Recipe: इस तरह आसानी से बनाएं बच्चों के फेवरेट कोरियन नूडल्स

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Wed, 27 Mar 2024 04:00 PM (IST)

    आजकल कोरियन ड्रामा हो या नूडल्स, सभी ट्रेंडिंग में है। लेकिन मार्केट में इंस्टेंट नूडल्स के आ जाने से सभी उसके टेस्टमेकर पर निर्भर हो जाते हैं और असल कोरियन नूडल्स तैयार नहीं करते हैं।

    Hero Image
    Korean Noodles Recipe: इस तरह आसानी से बनाएं बच्चों के फेवरेट कोरियन नूडल्स

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • नमक
    • तेल
    • नूडल्स
    • चीनी
    • चिली फ्लेक्स
    • सफेद तिल
    • काली मिर्च पाउडर
    • लहसुन
    • प्याज
    • मशरूम
    • मूंगफली
    • शिमला मिर्च
    • बीन्स
    • पालक पत्ते
    • गाजर
    • सोया सॉस
    • चीनी
    • चिली फ्लेक्स
    • सफेद तिल
    • काली मिर्च पाउडर
    • हरी प्याज

    विधि :

    • एक पैन में पानी उबालें और इसमें चुटकी भर नमक और दो चम्मच तेल डालें।
    • इस पानी में नूडल्स उबाल लें। ध्यान रहे कि नूडल्स को पूरी तरह से नहीं पकाना है। मात्र 90% तक इसे पकाएं। बाकी ये मसालों के साथ मिलने के दौरान पक जाते हैं।
    • उबालने के बाद पानी छान कर नूडल्स को ठंडा होने दें।
    • तब तक एक तरफ कढ़ाई रखें उसमें तेल डालें। इसमें लहसुन और प्याज डालें और हल्का सा भूनें।
    • मशरूम उबाल कर अलग रख लें और मूंगफली भून कर रख लें।
    • इसमें शिमला मिर्च, बीन्स, पालक पत्ते, गाजर, और मशरूम डाल कर क्रंची होने तक भूनें। भुनी मूंगफली इसके बाद डालें।
    • इसमें सोया सॉस, स्वादानुसार नमक, आधा चम्मच चीनी, चिली फ्लेक्स, सफेद तिल और काली मिर्च पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं।
    • उबले हुए नूडल्स डालें और धीरे धीरे चलाएं। दो से तीन मिनट तक चलाते रहें जिससे सभी सॉस नूडल्स में अच्छे से मिल जाएं।
    • कटी हरी प्याज़ के छल्ले और सफेद तिल छिड़क कर सर्व करें।
    • कोरियन नूडल्स तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें