बेहद लजीज और दो मिनट में ही तैयार हो जाती है ये 'कोरियन स्टाइल मैगी नूडल्स'
सिंपल मैगी का स्वाद तो लगभग हर किसी से चखा होगा, लेकिन क्या आपने कोरियल स्टाइल मैगी कभी खाई है? अगर नहीं, तो यहां जान लें इसकी रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 3
सामग्री :
लहसुन- 2 कलियां, हरी प्याज कटी हुई- 2, चिली फ्लेक्स- 1 टीस्पून, तिल- 1 टीस्पून, चिली पाउडर- 1 टीस्पून, सोया सॉस- 1 टीस्पून, टोमैटो सॉस- 2 टीस्पून, स्वीट चिली सॉस- 1 टीस्पून, मैगी मसाला- 2, उबली हुई मैगी- 2 पैकेट, तेल- 3 चम्मच
विधि :
- सबसे पहले मैगी को उबाल लें।
- एक बाउल में लहसुन, हरी हुई हरी प्याज, चिली फ्लेक्स, तिल, चिली पाउडर, तिल, सोया सॉस, टोमैटो सॉस, मैगी मसाला, स्वीट चिली सॉस सारी चीज़ों को डालें। इसमें ऊपर से गर्मा-गरम तेल डालें।
- इसके बाद उबली हुई मैगी डाल दें।
- ऊपर से थोड़ी और हरी प्याज डालकर सर्व करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।