Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatti Meethi Dal: एक जैसी दाल खाकर हो गए हैं बोर, तो आज ही ट्राई करें ये खट्टी-मीठी दाल, जानिए रेसिपी

    By Nikhil PawarEdited By:
    Updated: Tue, 07 May 2024 09:30 PM (IST)

    भारतीय खानपान में दाल को खूब खाया जाता है। आमतौर पर इसे नमकीन या चटपटा बनाकर ही खाते हैं, लेकिन कई बार एक-सी दाल खा-खाकर मन भी ऊब जाता है। आइए आज आपको बताते हैं खट्टी-मीठी दाल बनाने की एक आसान रेसिपी, जो आपके मुंह का स्वाद एकदम बदल कर रख देगी। आइए बिना देर किए जान लीजिए कि इसे बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए होगी और क्या स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    Hero Image
    Khatti Meethi Dal: एक जैसी दाल खाकर हो गए हैं बोर, तो आज ही ट्राई करें ये खट्टी-मीठी दाल, जानिए रेसिपी

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • अरहर दाल- 1/2 कप
    • मूंग दाल (बिना छिलके वाली)- 1/2 कप
    • प्याज- 1
    • इमली गूदा- 2 टेबलस्पून
    • चीनी- 1 टी स्पून
    • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टी स्पून
    • हल्दी- 1/2 टी स्पून
    • राई- 1 टी स्पून
    • हींग- 1 चुटकी
    • हरी मिर्च- 2
    • कढ़ी पत्ते- 7-8
    • हरी धनिया- 2 टेबलस्पून
    • गरम मसाला- 1/2 टी स्पून
    • तेल- 2 टेबलस्पून
    • नमक- स्वादानुसार

    विधि :

    • खट्टी-मीठी दाल बनाने के लिए सबसे पहले अरहर (तूअर) दाल और धुली हुई मूंग दाल को अच्छे से धोकर साफ कर लें।
    • इसके बाद एक कुकर में अरहर, मूंग दाल, पानी, हल्दी, स्वादानुसार नमक, चीनी और इमली का गूदा डालें।
    • अब इसे तेज आंच पर करीब 3-4 सीटी लगाकर पका लें।
    • फिर गैस बंद करके प्रेशर को अपने आप रिलीज होने के लिए छोड़ दें।
    • इसके बाद एक कढ़ाई में तेल डालें और मीडियम आंच पर गर्म करें।
    • फिर इस गर्म तेल में राई डालकर चटकाएं।
    • इसके बाद इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और हींग डालें।
    • फिर इसमें प्याज डालें और सुनहरा होने तक भून लें।
    • इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालें।
    • अब इसमें और पानी के साथ उबली दाल डालकर मिलाएं।
    • इसके बाद इसे ढककर करीब 10 मिनट तक धीमी आंच पर बीच-बीच में चलाते हुए पकाएं।
    • बस तैयार है आपकी स्वादिष्ट खट्टी-मीठी दाल। इसे बारीक कटे हरे धनिये से गार्निश करके गर्मागर्म रोटी, पराठे या चावल के साथ परोसें।
    Picture Courtesy: Freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner