Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली पर केसर बादाम के हलवे से करें मेहमानों का मुंह मीठा, बस आसान विधि से करें झटपट तैयार

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 06:32 PM (IST)

    दिवाली का त्योहार यानी ढेर सारे पकवान है। इस मौके पर लोग अपने घर पर कई तरह के अलग-अलग पकवान बनाते हैं। अगर आप भी इस दिन कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो घर ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिवाली पर केसर बादाम के हलवे से करें मेहमानों का मुंह मीठा, बस आसान विधि से करें झटपट तैयार

    कितने लोगों के लिए : 3

    सामग्री :

    • 500 ग्राम बादाम
    • 1 लीटर दूध
    • 100 ग्राम चीनी
    • 100 मिली घी
    • केसर

    विधि :

    • सबसे पहले एक कटोरी पानी में बादाम डालकर इसे रातभर भिगो दें।
    • फिर इसका पानी निकाल लें और बादाम का छिलका उतार लें।
    • अब एक ब्लेंडर में दूध और बादाम डालकर इसे स्मूद होने तक ब्लेंड करें।
    • इसके बाद केसर को गर्म दूध में भिगोकर अलग रख लें।
    • अब मध्यम आंच पर एक मोटे तले का नॉनस्टिक पैन रखें और उसमें घी डालकर गर्म करें।
    • फिर इसमें बादाम का मिश्रण डालें और धीमी आंच पर 5 मिनट तक चलाएं।
    • अब इसमें चीनी डालें और 5 मिनट तक अच्छी तरह मिक्स करें।
    • इसके बाद इस मिश्रण में केसर भिगोया हुआ दूध डालें और चलाते रहें।
    • इसे तब तक पकाएं जब तक कि यह गाढ़ा मिश्रण न बन जाए।
    • केसर बादाम का हलवा तैयार है। इसे गर्म या ठंडा परोसें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें