Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कोई करेगा आपकी तारीफ, जब इस विधि से बनाएंगे कर्नाटक स्टाइल पूरन पोली

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Apr 2024 03:30 PM (IST)

    पूरन पोली कई लोगों को बेहद पसंद है। चने की दाल से बनने वाला यह व्यंजन आमतौर पर महाराष्ट्र में ज्यादा प्रचलित है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे ...और पढ़ें

    Hero Image
    हर कोई करेगा आपकी तारीफ, जब इस विधि से बनाएंगे कर्नाटक स्टाइल पूरन पोली

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • 1 कप मैदा
    • 1 कप भिगोई हुई चना दाल
    • 1/2 कप गुड़
    • 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
    • 1 छोटा चम्मच हल्दी
    • 1 कप रिफाइंड/न्यूट्रल तेल
    • 2 बड़े चम्मच तेल
    • एक चुटकी नमक

    विधि :

    • सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, एक चुटकी नमक, आधी हल्दी, थोड़ा पानी डालें और नरम चिपचिपा आटा गूंथ लें।
    • अब आटा गूंथने के बाद, इसे तेल में डुबोएं और एक तरफ रख दें।
    • अब एक प्रेशर कुकर में भिगोया हुआ आटा डालें चना दाल, आधी हल्दी, थोड़ा सा घी और नरम होने तक पकने दें।
    • पकने के बाद, पानी छान लें और दाल को एक पैन में निकाल लें।
    • पैन में गुड़ डालें और तब तक मिलाते रहें जब तक सारा गुड़ पिघल न जाए।
    • अब गुड़ के थोड़ा सूखने तक पकाते रहें।
    • जब मिश्रण लगभग सूख जाए तो इसमें घी और इलायची पाउडर डालें और थोड़ा और मिलाएं।
    • अब इस मिश्रण का ब्लेंडर में बारीक पेस्ट बना लें।
    • बारीक पेस्ट को एक कटोरे में निकाल लें और इस पेस्ट मध्यम आकार की लोइयां बना लें।
    • आटा लें और स्टफिंग भरने के लिए मध्यम आकार के कप बना लें। फिर इसे चारों तरफ से पैक कर दें और बेलना शुरू करें।
    • बेलते समय बहुत सारा तेल लगाएं और पतली रोटी बना लें।
    • तवे पर पकाएं और गरमागरम परोसें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें