Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोधपुर जाए बिना भी आप चख सकते हैं वहां की मशहूर मटर कचौड़ी, ये रही इसकी रेसिपी संडे को बनाएं खाएं

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 09:03 AM (IST)

    जोधपुर घूमने के अलावा अपने राजसी खानपान के लिए भी बहुत मशहूर है। यहां के मशहूर जायकों में से एक है मटर कचौड़ी। आइए जानते हैं जोधपुरी मटर कचौड़ी बनाने की आसान रेसिपी।

    Hero Image
    जोधपुर जाए बिना भी आप चख सकते हैं वहां की मशहूर मटर कचौड़ी, ये रही इसकी रेसिपी संडे को बनाएं खाएं

    कितने लोगों के लिए : 3

    सामग्री :

    कचौड़ियों के लिए

    कप आटा/मैदा, बड़े चम्मच तेल मोयन के लिए, नमक, काला नमक, थोड़ा सा अजवाइन

    भरावन के लिए

    1/2 कप ताजा मटर उबले व मैश किए हुए, 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 1 छोटा चम्मच सौंफ पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला, स्वादानुसार नमक, 1/2 छोटा चम्मच अमचूर-हरी मिर्च- अदरक का पेस्ट, 1/4 छोटा चम्मच जीरा, 2 बड़े चम्मच तेल, 1 बड़ा चम्मच बेसन, स्वादानुसार नमक व तेल

    विधि :

    - आटे में मोयन डालकर गूंध लें।
    - कड़ाही में तेल गरम करें। जीरा चटकाएं।
    - मटर डालकर भूनें। सभी पाउडर मसाले व बेसन भी डालकर अच्छे से भूनें।
    - हल्का ठंडा हो जाने दें।
    - आटे की लोइयों में भरावन भरकर हल्के हाथों से बेल लें।
    - एक दूसरी कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें इन कचौरियों को फ्राई कर लें।
    - हरी चटनी के साथ परोसें।

    Pic credit- freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें