Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान को भोग लगाना हो या मेहमानों को डेजर्ट में कुछ अलग खिलाना हो 'कोकोनट हलवा' है एकदम बेस्ट

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 03 Aug 2021 10:34 AM (IST)

    कोकोनट हलवा का स्वाद इतना मजेदार होता है कि इसे एक बार खाने के बाद आपको दूसरे हलवे फीके लग सकते हैं। तो आइए जानते हैं फटाफट से इसे बनाने की रेसिपी।

    Hero Image
    भगवान को भोग लगाना हो या मेहमानों को डेजर्ट में कुछ अलग खिलाना हो 'कोकोनट हलवा' है एकदम बेस्ट

    कितने लोगों के लिए : 3

    सामग्री :

    1 ताजा नारियल, 1/4 कप कंडेंस्ड मिल्क, 2 कप दूध, 3-4 टेबलस्पून या स्वादानुसार चीनी, 4 टेबलस्पून शुद्ध घी, 1/2 टीस्पून छोटी इलायची पाउडर, थोड़े से ग्लेज्‍ड चेरी, बादाम, गुलाब की पंखुड़ियां और सिल्वर बॉल्स सजाने के लिए

    विधि :

    सबसे पहले नारियल को छीलकर फोड़ लें। फिर उसके ऊपरी काले हिस्से को छीलकर अलग कर दें।
    अब सफेद हिस्से को मिक्सी में पीस लें।
    फिर एक नॉनस्टिक पैन में घी गर्म करें।
    उसमें नारियल को 2-3 मिनट तक मीडियम आंच पर हलका सा भूनें।
    ध्यान रहे नारियल भूनते समय उसका रंग नहीं बदले।
    नारियल भूनने पर उसमें पहले कंडेंस्ड मिल्क, फिर दूध डालें और लगातार चलाते हुए मिश्रण को पकाएं। दूध जब गाढ़ा हो जाए तो उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें।
    अब चीनी घुलने और मिश्रण गाढ़ा होने तक हलवे को पकाएं।
    बोल में हलवा निकालें और ग्लेज्ड चेरी, सिल्वर बॉल्स, गुलाब की पंखुड़ियों और बादाम से गार्निश करें।

    Pic credit- vegrecipesofindia

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें