Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलते मौसम में इम्युनिटी बढ़ाएगी गुड़-जैतून की चटनी , यहां जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2025 08:34 PM (IST)

    बदलते मौसम में इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए गुड़ और जैतून की चटनी एक बेहतरीन उपाय है। गुड़ में आयरन और कैल्शियम होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, जबकि जैतून का तेल शरीर को अंदर से गर्म रखता है। यह चटनी पाचन में भी मदद करती है और सर्दी-खांसी से बचाती है। इसे गुड़, जैतून का तेल, अदरक, हरी मिर्च, तिल, नींबू रस और नमक डालकर उबालकर तैयार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

    Hero Image
    बदलते मौसम में इम्युनिटी बढ़ाएगी गुड़-जैतून की चटनी , यहां जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • ½ कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
    • एक कटोरी कुचले हुए जैतून
    • 4 बड़े चम्मच सरसों के तेल
    • 1टेबलस्पून पंचफोरन
    • 1 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
    • 2-3 हरी मिर्च (कटी हुई)
    • 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
    • 1 टेबलस्पून तिल
    • ¼ चम्मच काली मिर्च पाउडर
    • 2 बड़े चम्मच शहद
    • ¼ टेबलस्पून नमक

    विधि :

    • सबसे पहले गुड़ को थोड़े से पानी के साथ पिघलने के लिए एक कढ़ाई में रखें।
    • इसके बाद एक पैन में सरसों का तेल डालकर गर्म करें और फिर इसमें पंचफोरन का तड़का लगाएं।
    • इसके बाद इसमें कटी हुई हरी मिर्च, अदरक डालें और हल्का सा फ्राई करें।
    • इसके बाद इसमें पिघले हुए गुड़ को डालकर अच्छे से मिक्स करें।
    • अब कुचले हुए जैतून को भी इस गुड़ वाले पैन में डालकर कुछ देर तक गुड़ के साथ नर्म होने तक पकाएं। ध्यान रखें इसे चलाते रहें जिससे ये जले नहीं।
    • इसके बाद इसमें तिल,मिर्च पाउडर, नमक, शहद और नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और पक जाने पर आंच बन्द करें।
    • गुड़ और जैतून से बनी इस चटनी को रोटियों,पराठों, दाल-चावल या स्नैक्स के साथ सर्व किया जा सकता है। यह चटनी स्वाद में हल्की खट्टी,मीठी, तीखी और पौष्टिक होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner