मराठी स्टाइल में बनाना चाहते हैं चटपटा वड़ा पाव, तो इस रेसिपी को जरूर करें फॉलो
वड़ा पाव महाराष्ट्र का फेमस डिश है, जो अब पूरी दुनिया में अपनी जगह बना चुका है। इस महाराष्ट्रियन स्नैक का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाकर रुका ही नहीं जाता। अगर आप भी अपने घर पर वड़ा पाव बनाना चाहते हैं, तो यहां जानें इसकी पूरी रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 2 आलू
- 1 कप बेसन
- 4 पाव
- 2 टेबल स्पून तेल
- 1 टी स्पून सरसों के दाने
- 2 टी स्पून सौंफ
- 1/4 टी स्पून हींग
- 1 प्याज
- 2 टी स्पून हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट
- 2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टी स्पून हरा धनिया
- 2 टी स्पून नींबू का रस
- 8 लहसुन की कली
- हल्दी पाउडर
- नमक (स्वादानुसार)
- 5 साबुत लाल मिर्च
- 2 टी स्पून सफेद तिल
- 1 कप नारियल, कद्दूकस
- 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 टी स्पून इमली
- 1/4 कप सोडा
- 1 टी स्पून नमक
- 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 4 हरी मिर्च
विधि :
- सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें और इसमें हींग, सरसों के दानें और साफ डालकर भुनें।
- अब इसमें प्याज और हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट डालें और थोड़ी देर भूनें।
- अब इसमें उबले हुए आलू, हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालें।
- अब इसमें नींबू का रस डालें और अच्छी तरह मिला लें।
- जब मसाले की खुशबू आने लगे, तब गैस बंद कर दें।
- अब एक दूसरे पैन में थोड़ा-सा तेल लें और इसमें लहसुन के साथ साबुत लाल मिर्च, सफेद तिल और नारियल डालें।
- इसे अच्छे से मिलाएं और इसमें रोस्टेड मूंगफली डालें और इसमें आधा चम्मच नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।
- अब इमली को डालें और सभी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
- इसके बाद एक बाउल लें और इसमें बेसन, सोडा, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें और घोल तैयार कर लें।
- इसमें पहले से तैयार किए गए आलू की छोटी-छोटी बॉल्स बना लें।
- इन तैयार की गई बॉल्स को बेसन के घोल में डुबाएं और तेल में डीप फ्राई करें।
- गोल्डन ब्राउन होने तक इन्हें फ्राई करें।
- कुछ साबुत हरी मिर्चो को पैन में फ्राई करके रख लें।
- अब पाव को बीच में से काट लें इसमें हरी चटनी, मसाला पेस्ट लगाकर इसके बीच फ्राई किया हुआ पकौड़ा लगाएं।
- वड़ा पाव बनकर तैयार है। इसे हरी मिर्च की चटनी के साथ सर्व करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।