Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर बनाना चाहते हैं हाेटल जैसा पनीर मोमोज, तो ट्राई करें ये रेस‍िपी; बार-बार मांगकर खाएंगे घरवाले

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:38 PM (IST)

    शायद ही कोई होगा ज‍िसे पनीर माेमोज नहीं पसंद होगा। अगर आप भी इन्‍हें घर पर हेल्‍दी तरीके से बनाना चाहते हैं तो आपको हमारी बताई हुई रेस‍िपी जरूर ट्राई करनी चाह‍िए।

    Hero Image
    घर पर बनाना चाहते हैं हाेटल जैसा पनीर मोमोज, तो ट्राई करें ये रेस‍िपी; बार-बार मांगकर खाएंगे घरवाले

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    आटा (डो) बनाने के लिए

    • मैदा दो कप
    • नमक स्‍वादानुसार
    • तेल ए‍क छोटा चम्मच
    • पानी जरूरत अनुसार

    स्टफिंग के लिए

    • पनीर 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
    • प्याज एक (बारीक कटा हुआ)
    • हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    • गाजर एक (कद्दूकस की हुई)
    • पत्ता गोभी एक कप (बारीक कटी हुई)
    • अदरक-लहसुन का पेस्ट एक छोटा चम्मच
    • सोया सॉस एक छोटा चम्मच
    • काली मिर्च आधा छोटा चम्मच
    • नमक स्वादानुसार
    • तेल एक बड़ा चम्मच

    विधि :

    • सबसे पहले मैदा, नमक और तेल मिलाकर पानी से सॉफ्ट आटा गूंध लें।
    • इसे 20 मिनट के लिए ढककर रख दें।
    • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।
    • इसमें प्याज, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर भून लें।
    • अब गाजर, पत्ता गोभी डालकर दो से तीन मिनट तक चलाएं।
    • सोया सॉस, काली मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
    • गैस बंद करके कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें और अच्छी तरह मिला लें।
    • इसके बाद आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पतली पूरी बेलें।
    • बीच में ऐक दाे चम्मच स्टफिंग भरें और किनारों को मोड़कर मोमोज का शेप दें।
    • मोमोज को स्टीमर या इडली कुकर में रखकर 10 से 12 मिनट तक स्टीम करें।
    • आपको पनीर माेमो तैयार है।
    • गरम-गरम पनीर मोमोज को लाल तीखी चटनी या मेयो सॉस के साथ सर्व करें।
    Image Credit- Freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें