Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्‍जी बनाने का नहीं है मन, तो इस रेस‍िपी से बनाएं भि‍ंडी रायता; रोटी-पराठे के साथ खाकर आ जाएगा मजा

    शायद ही कोई हो ज‍िसे भ‍िंडी नहीं पसंद होगा। सभी इसे बड़े चाव से खाते हैं। इसका रायता भी बहुत स्‍वाद‍िष्‍ट लगता है।

    By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:22 PM (IST)
    Hero Image
    सब्‍जी बनाने का नहीं है मन, तो इस रेस‍िपी से बनाएं भि‍ंडी रायता; रोटी-पराठे के साथ खाकर आ जाएगा मजा

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    • भिंडी 250 ग्राम
    • दही दो कप
    • बेसन ए‍क टेबलस्पून
    • तेल तलने के लिए
    • हरी मिर्च एक बारीक कटी हुई
    • भुना हुआ जीरा पाउडर एक टीस्पून
    • लाल मिर्च पाउडर आधा टीस्पून
    • नमक स्वादानुसार
    • हरा धनिया

    विधि :

    • सबसे पहले भिंडी को धोकर अच्छे से सुखा लें।
    • अब पतले-पतले टुकड़ों में काट लें।
    • इसके बाद एक पैन में तेल गरम करें।
    • चाहें तो भिंडी पर हल्का बेसन और नमक छिड़ककर मिक्स करें।
    • फिर मीडियम आंच पर कुरकुरी होने तक फ्राई करें।
    • अब एक बाउल में दही को फेंट लें।
    • इसमें नमक, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डालें।
    • अब दही में फ्राई की हुई भिंडी डालकर हल्के हाथ से मिक्स करें।
    • ऊपर से हरा धनिया डालें।
    • इसे ठंडा करके रोटी, पराठा या पुलाव के साथ सर्व कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें