Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार‍िश में हेल्‍दी और टेस्‍टी ऑप्‍शन की तलाश है, तो फटाफट बनाएं Masala Dosa; नोट करें आसान रेस‍िपी

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:28 PM (IST)

    Masala Dosa साउथ इंड‍िया की फेमस डिश है। ये पूरे देश में पसंद की जाती है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। ये स्‍वाद‍िष्‍ट होने के साथ-साथ हेल्‍दी भी होती है।

    Hero Image
    बार‍िश में हेल्‍दी और टेस्‍टी ऑप्‍शन की तलाश है, तो फटाफट बनाएं Masala Dosa; नोट करें आसान रेस‍िपी

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    डोसा बैटर के लिए

    • चावल दो कप
    • उड़द दाल एक कप
    • मेथी दाना एक छोटा चम्मच
    • नमक स्वादानुसार
    • तेल या बटर सेंकने के लिए

    आलू मसाला के लिए

    • आलू 4 से 5 (उबले और मैश किए हुए)
    • प्याज दो (पतले स्लाइस में कटे हुए)
    • हरी मिर्च कटी हुई
    • अदरक एक इंच (कद्दूकस की हुई)
    • कढ़ी पत्ते 8 से 10
    • राई एक छोटी चम्मच
    • हल्दी बाधा छोटा चम्मच
    • तेल दो बड़े चम्मच
    • नमक स्वादानुसार
    • हरा धनिया (कटा हुआ)

    विधि :

    • मसाला डोसा बनाने के ल‍िए सबसे पहले चावल, उड़द दाल और मेथी दाने को छह से सात घंटे के लि‍ए भिगो दें।
    • अब इन्हें पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
    • इसके बाद बैटर को 8 से 10 घंटे (या रातभर) खमीर उठने के लिए रख दें।
    • अब कड़ाही में तेल गर्म करें, उसमें राई और कढ़ी पत्‍ता डालें।
    • इसके बाद प्याज, अदरक और हरी मिर्च डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें।
    • अब उबले हुए आलू, हल्दी और नमक डालकर अच्छे से मिला लें।
    • इसके बाद ऊपर से हरा धनिया डालें और मसाला तैयार कर लें।
    • इके बाद नॉन-स्टिक तवा गरम करें और हल्का तेल लगाएं।
    • बैटर की एक करछी डालकर गोल-गोल फैलाएं।
    • किनारों पर तेल डालें और कुरकुरा होने दें।
    • बीच में आलू मसाला रखकर डोसे की तरह मोड़ दें।
    • आपका मसाला डोसा तैयार है।
    • मसाला डोसा को नारियल चटनी और सांभर के साथ गरम-गरम सर्व करें।
    Image Credit- Freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner