Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईवनिंग स्नैक्स के अलावा डेजर्ट के तौर पर भी खा सकते हैं ये 'आइसक्रीम बेड', सीख लें बनाने का तरीका

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 12:29 PM (IST)

    आज हम जानेंगे आइसक्रीम से ब्रेड बनाने की रेसिपी, जो बेहद आसान है और इसे आप शाम के लगने वाली भूख में खा सकते हैं या फिर डेजर्ट के तौर पर सर्व कर सकते हैं।

    Hero Image
    ईवनिंग स्नैक्स के अलावा डेजर्ट के तौर पर भी खा सकते हैं ये 'आइसक्रीम बेड', सीख लें बनाने का तरीका

    कितने लोगों के लिए : 3

    सामग्री :

    आइसक्रीम- 2 कप, मैदा- 1 1/2 कप, बेकिंग पाउडर- 2 टीस्पून, चुटकी भर नमक

    विधि :

    - सबसे पहले कटोरे में आइसक्रीम लें कोई सा भी। ध्यान दें लो फैट आइसक्रीम नहीं लेना है वरना ब्रेड अच्छी नहीं बनेगी। आइसक्रीम को खुद से पिघल जाने दें।
    - अब इसमें मैदा मिलाएं। साथ ही बेकिंग पाउडर और नमक भी।
    - सारी चीज़ों को फेंटते हुए अच्छी तरह मिला लें।
    - अब इस बैटर को ब्रेड मोल्ड में डालें। चम्मच से एक बराबर कर लें।
    - अवन को प्रीहीट होने के लिए रख दें।
    - फिर इसमें ब्रेड को 25 से 30 मिनट तक बेक कर लें।
    - केक को बीच-बीच में पका है या नहीं, चेक करते रहें।
    - पूरी तरह से पक जाने के बाद अवन से निकालकर ठंडा होने दें।
    - फिर स्लाइस में काट लें।
    - इसे हफ्तेभर तक खा सकते हैं बस किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    Pic & Recipe credit- hebbarskitchen