Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाश्ते में चाहते हैं स्वादिष्ट खाना, तो बनाएं तंदूरी पनीर पकौड़ा

    By Saloni UpadhyayEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 08:53 PM (IST)

    नाश्ते में कुछ टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं, तो आप तंदूरी पनीर पकौड़ा बना सकते हैं। ये टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी स्नैक्स है। आइए बताते हैं, इसे बनाने की रेसिपी।

    Hero Image
    नाश्ते में चाहते हैं स्वादिष्ट खाना, तो बनाएं तंदूरी पनीर पकौड़ा

    कितने लोगों के लिए : 5

    सामग्री :

    250 ग्राम पनीर, 2 बड़े चम्मच दही, 1 कप बेसन, 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर, 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर, 1 छोटा चम्मच तंदूरी मसाला, 2-3 बड़े चम्मच तेल, स्वादानुसार नमक

    विधि :

    - सबसे पहले पनीर को क्यूब्स के आकार में काट लें।

    - अब मसाले, दही, नींबू का रस और नमक मिलाकर पेस्ट बना लें। इसमें पनीर को मैरिनेट कर लें।

    - मैरिनेट किए हुए पनीर को आधे घंटे तक छोड़ दें।

    - बेसन का घोल तैयार कर लें, ध्यान रखें कि ये घोल न ज्यादा गढ़ा हो और न ज्यादा पतला।

    -इस घोल में हल्दी, जीरा और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं।

    - कढ़ाई में तेल गर्म करें, अब मैरिनेटेड पनीर को बेसन के घोल में डुबोएं और तेल में फ्राई कर लें।

    - अब चटनी के साथ गरमा-गरम पनीर के पकौड़े का आनंद लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें