Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lemon Iced Tea: तपती गर्मी से बचाएगी लेमन आइस्ड टी, इस आसान रेसिपी से मिनटों में करें तैयार

    By Nikhil PawarEdited By:
    Updated: Mon, 20 May 2024 02:31 PM (IST)

    भीषण गर्मी के ये दिन सेहत से जुड़ी कई तरह की परेशानियां लेकर आते हैं। ऐसे में, सबसे ज्यादा जरूरी है खुद को हाईड्रेटेड रखना, नहीं तो आप चक्कर, उल्टी, म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lemon Iced Tea: तपती गर्मी से बचाएगी लेमन आइस्ड टी, इस आसान रेसिपी से मिनटों में करें तैयार

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • पानी- 1 लीटर
    • चाय पत्ती- 2 चम्मच
    • चीनी- 2 चम्मच
    • नींबू- 1
    • नींबू के स्लाइस- गार्निश के लिए
    • पुदीने की पत्तियां- गार्निश के लिए
    • बर्फ के टुकड़े- 1 कप

    विधि :

    • लेमन आइस्ड टी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेना है।
    • इसके बाद इसमें चाय पत्ती डालें और 2 मिनट पकने दें।
    • अब इसमें चीनी एड कर दें और जब यह घुल जाए, तो इसमें नींबू भी निचोड़ दें।
    • फिर इसे थोड़ी देर फ्रिज में ठंडा कर लें और इसके बाद गिलास में बर्फ के टुकड़े डालकर इसे सर्व करें।
    • बस तैयार है आपकी चिल्ड लेमन आइस्ड टी। अब इसे पुदीने की पत्तियों और नींबू के स्लाइस के साथ गार्निश करके ठंडा-ठंडा पिएं।
    Image Source: Freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें