बाजार जैसी कुरकुरी साबुदाना टिक्की बनाने के लिए ट्राई करें यह आसान विधि
साबुदाना की टिक्की काफी स्वादिष्ट होती है। इसे बनाना भी काफी आसान है। चाहें तो आप इसे घर पर भी ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं बनाने की विधि।
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
250 ग्राम भीगा हुआ साबूदाना, 1 उबले आलू, 1/4 कप हरा धनिया, 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 कप घी, 2-3 हरी मिर्च, सेंधा नमक आवश्यकतानुसार, 1/4 कप कुटी हुई भुनी हुई मूंगफली
विधि :
- साबूदाना को लगभग 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
- जब साबूदाना थोड़ा फूला हुआ हो जाए तो अतिरिक्त पानी निकाल दीजिए और साबूदाने को एक बाउल में निकाल लीजिए।
- अब टिक्की का मिश्रण तैयार करने के लिए एक बड़ा बाउल लीजिए और इसमें उबले हुए आलू डाल दीजिए। इन्हें अपने हाथों से पूरी तरह मसल लें।
- अब इसमें छने हुए साबूदाने के साथ कुटी हुई भुनी हुई मूंगफली, कटी हुई हरी मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर और सेंधा नमक मिलाएं।
- इस आलू और साबूदाना के मिश्रण की छोटी-छोटी टिक्कियां बना लें। टिक्की गीली नहीं होनी चाहिए।
- अब एक पैन लें और उसमें घी डालें। इसे मध्यम आंच पर गर्म करें।
- जब घी पर्याप्त गर्म हो जाए, तो इसमें साबूदाना-आलू की टिक्कियां सावधानी से डालें और कुरकुरी और भूरे रंग की होने तक तलें।
- इमली की चटनी और पुदीने के साथ गरमागरम परोसें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।