Chana Masala Recipe: चना मसाला से बढ़ाएं खाने का स्वाद, जानें बनाने की आसान रेसिपी
मसालेदार और चटपटे खाना लगभग हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में आगर शाम के नाश्ते में आपको भी कुछ चटपटी चीजें खाना चाहते हैं, तो चना मसाला ट्राई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
1 कप भिगोया हुआ काला चना, 2 बड़े चम्मच तेल, कटे हुए अदरक और लहसुन, 2 प्याज और टमाटर, 1 चम्मच जीरा पाउडर, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर, स्वादानुसार नमक
विधि :
- प्रेशर कुकर में भिगोया हुआ काला चना 3-4 सिटी आने तक उबाल लें।
- प्याज और टमाटर बारीक काट लें, अब एक पैन गर्म करें, इसमें तेल डालें।
- फिर प्याज, टमाटर, अदरक और लहसुन डालें, इसे 3-4 मिनट तक भून लें।
- अब इसमें मसाले और नमक मिक्स करें।
- इस मिश्रण को तब तक भूनें, जब तक यह तेल न छोड़ दें।
- इसमें उबले चने मिलाएं, इसे अच्छी तरह चला दें, करीब 2-3 मिनट बाद गैस बंद कर दें।
- तैयार है चना मसाला।
Pic Credit: Instagram//_the_foodiee_girl_2/?img_index=1
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।