ब्लड शुगर कंट्रोल करने में बेहद लाभकारी होता है करेले का जूस, जानिए इसे बनाने की आसान विधि
करेले का जूस (Karela Juice) स्वाद में बेशक कड़वा हो, लेकिन सेहत के मामले में इससे मीठा और कुछ नहीं! जी हां, आज हम आपको इसे घर पर बनाने की सबसे आसान वि ...और पढ़ें

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- करेला – 2
- भुना जीरा पाउडर – 1 चुटकी
- काला नमक- 2 टीस्पून
- सफेद नमक- स्वादानुसार
- नींबू का रस – 1/2 टी स्पून
- पानी- 1/2 कप
विधि :
- करेले का जूस बनाने के लिए सबसे पहले इसके बीच में एक चीरा लगाएं।
- अब इसमें मौजूद सभी बीजों को निकालकर अलग कर लें।
- इसके बाद करेले को बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें।
- अब कटे हुए इन टुकड़ों को एक मिक्सर जार की मदद से आधा कप पानी के साथ ब्लेंड कर लें।
- आप चाहें, तो जूस में करेले के बीजों को भी शामिल कर सकते हैं।
- ब्लेंड करने के बाद यह ज्यादा गाढ़ा लग रहा हो, तो आप और पानी मिला सकते हैं।
- इसके बाद इसे एक छन्नी की मदद से छान लें और जूस को गिलास में निकाल लें।
- बस तैयार है करेले का जूस। इसमें भुना हुआ जीरा, नींबू का रस, काला नमक और सफेद नमक मिलाकर ताजा ही पिएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।