शाम के स्नैक्स में बनाएं चटपटी आलू की टिक्की
शाम के स्नैक्स में आलू टिक्की शानदार ऑप्शन है। इसे बनाना भी काफी आसान है। आप चाय के साथ आलू टिक्की का आनंद ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
उबले मैश किए हुए आलू, सरसों तेल, प्याज, जीरा, काली मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर, 1-2 हरी मिर्च, बेसन
विधि :
- एक बाउल में मैश किए आलू को रखें, इसमें कटा हुआ प्याज डालें और इसे मिक्स कर लें।
- अब एक पैन को गर्म करें, इसमें तेल डालें। अब जीरा और काली मिर्च को कुछ देर तक सूखा भून लें।
- इसमें मैश किए हुए आलू डालें।
- अदरक का पेस्ट और भूना हुआ प्याज डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालें।
- इन सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण बना लें।
- कटोरे में बेसन डालकर मिक्स कर लें।
- अब मिश्रण से टिक्की बना लें।
- एक पैन गर्म करें, इसमें तेल डालें और टिक्की डालकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक भून लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।