नाश्ते का हेल्दी एंड टेस्टी ऑप्शन है एग सैंडविच, मिनटों में हो जाता है तैयार
अगर आप नाश्ते के लिए क्विक एंड हेल्दी ऑप्शन ढूंढ़ रहे हैं, तो एग सैंडविच है बेहतरीन ऑप्शन। जानें इसे कैसे बनाएं।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
ब्रेड- 5, अंडा- 3, बेसन- 3 चम्मच, हरी धनिए की चटनी- 3 चम्मच, चीज स्लाइस- 3, मक्खन- 3 चम्मच, चाट मसाला- 2 चम्मच, स्वादानुसार नमक, आवश्यकतानुसार तेल
विधि :
- सबसे पहले अंडो को अच्छी तरह से फेट लें।
- उसमें हरी धनिए की चटनी, बेसन और नमक डालकर मिलाएं।
- पैन में तेल गर्म करके अंडे का मिश्रण डालें और धीमी आंच पर भूनें।
- मिश्रण जब भुर्जी जैसा दिखने लगे तो गैस बंद कर दें।
- ब्रेड को कोने का हिस्सा निकालें और सारी ब्रेड पर मक्खन लगाएं।
- ब्रेड पर अंडे की भुर्जी फैलाएं और एक चीज स्लाइस और थोड़ा सा चाट मसाला छिड़कें।
- अब तवे पर मक्खन लाकर ब्रेड को दोनों तरफ से सेकें।
- तैयार है हेल्दी ब्रेकफास्ट एग सैंडविच।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।