Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्दी नाश्ते का जायकेदार और झटपट बनने वाला बेहतरीन ऑप्शन है 'ब्रेड ढोकला'

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 12:48 PM (IST)

    ब्रेकफास्ट में क्या हेल्दी बनाएं जो स्वादिष्ट भी हो और मोटापा भी न बढ़ाए। ऐसे में ब्रेड ढोकला की रेसिपी करें ट्राय।

    Hero Image
    हेल्दी नाश्ते का जायकेदार और झटपट बनने वाला बेहतरीन ऑप्शन है 'ब्रेड ढोकला'

    कितने लोगों के लिए : 3

    सामग्री :

    4 ब्रेड स्लाइस, 1/2 कप हंग कर्ड, 1 टेबस्पून तेल (तड़के के लिए), आधा टीस्पून राई, 2-3 हरी और लाल मिर्च (लंबाई में टुकड़ों में कटी हुई), स्वादानुसार नमक, 1 टीस्पून चीनी, 1 टीस्पून नींबू का रस, 1 टेबस्पून हरा धनिया (बारीक कतरा हुआ), थोड़ा सा ताजा नारियल (कद्दूकस किया)

    विधि :

    छोटी कड़ाही में तेल गरम कर राई तड़काएं। फिर उसमें हरी और लाल मिर्च हल्की सी तल लें। अब इसमें आधा कप पानी, नमक और चीनी डालें। उबाल आने पर गैस बंद करें और नींबू का रस मिलाएं। तैयार तड़के को एक तरफ रख दें। अब सभी ब्रेड स्लाइसेज़ को एक के ऊपर एक रखें और उनके किनारे काटकर अलग कर दें। दही में स्वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। एक ब्रेड स्लाइस पर दही लगाएं। उस पर दूसरा ब्रेड स्लाइस रखकर हल्के हाथ से दबाएं और सैंडविच बना लें। सैंडविच को चौकोर आकार में काटें और तैयार तड़के को चम्मच से ढोकले के ऊपर सभी जगह डालें। हरा धनिया या कद्दूकस किए हुए नारियल को ऊपर से डालकर सजाएं और झटपट ब्रेड ढोकला सर्व करें।

    Pic credit- Pinterest, simmertoslimmer

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner