इस रेसिपी से मसाला पाव को दें एक शानदार ट्विस्ट, शाम के स्नैक्स के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट
पाव से कई तरह की डिशेज बनाते हैं, जिनमें मसाला पाव, पाव भाजी और वड़ा पाव तो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। अगर आपको भी ये डिशेज पसंद हैं, तो आज हम आपक ...और पढ़ें

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 2-3 उबले आलू (मैश किए हुए)
- 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
- 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
- 1 छोटी चम्मच गरम मसाला
- 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 छोटी चम्मच जीरा
- 1/2 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर (वैकल्पिक)
- 1 छोटी चम्मच लहसुन-अदरक पेस्ट
- हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- 2 बड़े चम्मच तेल
- 4-6 पाव (डबल रोटी या बन)
- 1 छोटी चम्मच मक्खन
- 1 प्याज (पतले स्लाइस में कटा हुआ)
- नींबू का रस
- सेव के लिए हरी चटनी
विधि :
- एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें। जब जीरा चटकने लगे, तो कटा हुआ प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
- जब प्याज सुनहरा हो जाए, तो इसमें लहसुन-अदरक पेस्ट डालकर 1 मिनट भूनें। फिर हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इसमें कटे हुए टमाटर और हरी मिर्च डालकर नरम होने तक पकाएं और स्वादानुसार नमक डालें।
- इसके बाद इसमें मैश किए हुए आलू डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अमचूर पाउडर और हरा धनिया डालें। 2-3 मिनट पकाएं और गैस बंद कर दें।
- एक तवा गर्म करें और उस पर मक्खन लगाकर पाव को हल्का-सा टोस्ट करें।
- पाव के अंदर मसाला भरें, ऊपर से कटा हुआ प्याज और हरा धनिया डालें। नींबू का रस और चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।