घर पर ही लें रेस्टोरेंट जैसे पिज्जा का स्वाद, इस आसान से रेसिपी से बनाएं ब्रेड टोस्ट पिज्जा
पिज्जा बच्चों को ही नहीं, बड़ों को भी काफी पसंद आता है। इसका चीजी फ्लेवर टेस्ट बड्स के लिए जन्नत के अनुभव जैसा होता है। लेकिन बाहर से बार-बार पिज्जा मंगवाना सही नहीं होता और यह काफी महंगा भी पड़ता है। तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आप घर पर ही ब्रेड पिज्जा टोस्ट बना सकते हैं। इसे बनाना भी आसान है और इसका स्वाद बिल्कुल पिज्जा जैसा ही होता है। आइए जानें इसकी रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 4 स्लाइस ब्रेड (सफेद या ब्राउन)
- 1/2 कप पिज्जा सॉस या टोमैटो सॉस
- 1 कप मोजरेला चीज (कद्दूकस किया हुआ)
- 1/2 कप शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
- 1/2 कप प्याज (बारीक कटा हुआ)
- 1/2 कप टोमैटो (बारीक कटे हुए)
- 1/4 कप मक्का (ऑप्शनल)
- 1/2 टीस्पून ऑरिगैनो
- 1/2 टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स
- 1 टीस्पून तेल या बटर
- नमक स्वादानुसार
विधि :
- सबसे पहले सभी सब्जियों, जैसे- शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर को बारीक काट लें।
- अगर आप ऑलिव्स या मशरूम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें भी बारीक काटकर रख लें।
- अब एक नॉन-स्टिक पैन या सैंडविच टोस्टर में ब्रेड को हल्का-सा टोस्ट कर लें। अगर आप माइक्रोवेव या ओवन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ब्रेड को बिना टोस्ट किए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- हल्का टोस्ट किए हुए ब्रेड पर पिज्जा सॉस या टोमैटो सॉस को अच्छी तरह लगाएं और इस पर कटी हुई सब्जियां डालें।
- ऊपर से कद्दूकस किया हुआ मोजरेला चीज ब्रेड की पूरी सतह पर अच्छी तरह फैला दें।
- इसके बाद इसके ऊपर ऑरिगैनो, रेड चिली फ्लेक्स, नमक और हर्ब्स छिड़कें।
- एक पैन को गर्म करें और उसमें थोड़ा-सा तेल या बटर डालें।
- ब्रेड पिज्जा को पैन में रखें और ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर 2-3 मिनट पकाएं।
- जब चीज पिघल जाए और ब्रेड क्रिस्पी हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
- अगर आप ओवन या माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 180°C पर 5-7 मिनट बेक करें।
- गर्मागर्म ब्रेड पिज्जा टोस्ट को प्लेट में निकालें।
- ऊपर से थोड़ा-सा केचप या चिली सॉस डालकर सर्व करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।