Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर इस आसान रेस‍िपी से बनाएं ठंडाई, स्‍वाद में रहेगा बेहद लाजवाब

    होली का त्योहार नजदीक आ गया है। इसकी तैयारि‍यां जोरों-शोरों से चल रही हैं। होली पर पापड़ी के साथ-साथ ठंडाई भी बनाई जाती है। हम आपको ठंडाई बनाने की आसान रेस‍िपी बताने जा रहे हैं।

    By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 08 Mar 2025 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    होली पर इस आसान रेस‍िपी से बनाएं ठंडाई, स्‍वाद में रहेगा बेहद लाजवाब

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    • 4 गिलास ठंडा दूध
    • 4 बड़े चम्मच चीनी
    • 2 बड़े चम्मच भीगे और छ‍िले हुए बादाम
    • 1 बड़ा चम्मच खसखस
    • 1 बड़ा चम्मच सौंफ
    • 1 बड़ा चम्मच तरबूज के बीज
    • 10-12 काली मिर्च
    • 5 से 6 हरी इलायची
    • 8-10 काजू
    • 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
    • 8-10 केसर के धागे गरम दूध में भीगे हुए
    • 1/2 छोटा चम्मच जायफल पाउडर
    • 1/2 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर

    विधि :

    • ठंडाई बनाने के ल‍िए बादाम, खसखस, सौंफ, मगज, काली मिर्च, इलायची और काजू को 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
    • अब भीगी हुई सामग्री को थोड़ा-सा दूध डालकर बारीक पीस लें।
    • अब पेस्ट को ठंडे दूध में डालें और अच्छी तरह से म‍िक्‍स करें और चीनी डालकर अच्छी तरह घोल तैयार कर लें।
    • इसके बाद इसमें गुलाब जल, केसर वाला दूध, जायफल और दालचीनी का पाउडर मिलाएं।
    • अब छलनी से छान कर फ्रि‍ज में रख दें।
    • इसके बाद ठंडी-ठंडी ठंडाई ड्राई फ्रूट्स और केसर के धागों से गार्निश कर सर्व करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें