Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत और ताजगी से भरपूर है Blue Tea, राेजाना पीने से म‍िलते हैं कई फायदे

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Dec 2024 04:07 PM (IST)

    अपराजिता फूल की चाय को खाली पेट पीने से कई फायदे म‍िलते हैं। अगर आप इसे दि‍न में दो बार पीते हैं तो ये आपके ल‍िए कई तरह से फायदेमंद होता है।

    Hero Image
    सेहत और ताजगी से भरपूर है Blue Tea, राेजाना पीने से म‍िलते हैं कई फायदे

    कितने लोगों के लिए : 1

    सामग्री :

    • तीन से चार ताजा या सूखे हुए अपराजिता के फूल
    • स्‍वादानुसार शहद या नींबू
    • एक कप पानी

    विधि :

    • सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें।
    • अब उसमें अपराजिता फूल डालें।
    • इसे पांच म‍िनट के ल‍िए उबालें जब तक पानी का रंग नीला न हो जाए।
    • जब पानी का रंग पूरी तरह बदल जाए, तो इसे छान लें।
    • मीठा पसंद है तो शहद डालें। वरना नींबू का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner